We have all been criticising about what is not being done by the government. However, we rarely give our own solutions to any problem that we see. May be the suggestion is ridiculous - but still if we look things in a positive way may be we can suggest solutions which some one can like and decide to implement. I know this is very wishful thinking but this is surely better than just criticising.

Saturday, July 08, 2023

Remembering Kushabhau Thakre ji

(Read in Hindi also below) 

Sitting in the Kushabhau Thakre International Convention Centre, Bhopal, to attend the Civil 20 Sewa Summit 2023 of G20, I am reminded of our family's association with respected Kushabhau Thakreji.

From the day I remember my life, I have seen Kushabhau as the elder brother of my father. He must have attended all the marriages in our family. I remember my father often talking of how he took me on his shoulders to the foots of Hundru falls in Ranchi, when I was just six months old. Let me tell you it's hundreds of steps down.

I remember that sad day in Dec 1999, when my father's younger brother breathed his last in Bengaluru, where he had gone for treatment of a heart ailment. His body was being brought back to Ranchi. Those days reaching Ranchi was via Delhi only with change of aircrafts. While we were waiting at Delhi Airport, Kushabhau was present at the airport for some two hours consoling my aunt and all of us. Incidentally my aunt is from Neemuch, in MP, which was his work area and Kushabhau treated her as his own sister. Thakreji was President of BJP then.

Kushabhau along with my father started the first RSS sakha in Chittorgarh in late forties. The first RSS sakha of Jharkhand, then South Bihar, was started by my father.

Kushabhau, Atalji, Nanaji and Ashwaniji were instrumental in motivating my father to launch the weekly Ranchi Express in 1963, which later was converted to the first daily of the area. We pursued the media field till 2016. In-between we started a weekly from Patna which was launched by respected Nanaji Deshmukh in presence of Lok Nayak Jai Prakash Narayanji and the then Chief Minister of Bihar Karpoori Thakurji. A number of other publications, dailies, weeklies, monthly and annuals were also published by us.

While Kushabhau was the President of the party, I used to meet him every other day, whenever he was in Delhi.

जी20 के नागरिक 20 सेवा शिखर सम्मेलन 2023 में भाग लेने के लिए भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में बैठे हुए, मुझे आदरणीय कुशाभाऊ ठाकरे जी के साथ हमारे परिवार के जुड़ाव की याद आ रही है।

जब से मैं अपने जीवन को याद करता हूं, मैंने कुशाभाऊजी को अपने पिताजी के बड़े भाई के रूप में देखा है। वह हमारे परिवार की सभी शादियों में शामिल हुए। मुझे याद है कि मेरे पिताजी अक्सर इस बारे में बात करते थे कि जब मैं सिर्फ छह महीने का था, तब वह मुझे अपने कंधों पर बैठाकर रांची के हुंडरू झरने की तलहटी में ले गए थे। मैं आपको बता दूं कि यह सैकड़ों सीढ़ियां नीचे है।

मुझे दिसंबर 1999 का वह दुखद दिन याद है, जब मेरे पिताजी के छोटे भाई ने बेंगलुरु में अंतिम सांस ली, जहां वह दिल की बीमारी के इलाज के लिए गए थे। उनके पार्थिव शरीर को वापस रांची लाया जा रहा था। उन दिनों रांची पहुंचना दिल्ली के रास्ते ही होता था, जिसमें विमान बदलना पड़ता था। जब हम दिल्ली हवाई अड्डे पर इंतजार कर रहे थे, कुशाभाऊजी लगभग दो घंटे तक हवाई अड्डे पर मौजूद थे और मेरी चाचीजी और हम सभी को सांत्वना दे रहे थे। संयोग से मेरी चाचीजी मध्य प्रदेश के नीमच शहर से हैं, जो ठाकरेजी का कार्यक्षेत्र था और वो उन्हें अपनी बहन मानते थे। उस समय ठाकरेजी बीजेपी के अध्यक्ष थे।

कुशाभाऊजी ने मेरे पिताजी के साथ चालीस के दशक के अंत में चित्तौड़गढ़ में पहली आरएसएस शाखा शुरू की। झारखंड (उस समय दक्षिण बिहार) की भी पहली आरएसएस शाखा, मेरे पिताजी द्वारा शुरू की गई थी।

कुशाभाऊजी, अटलजी, नानाजी और अश्विनीजी ने मेरे पिता को 1963 में साप्ताहिक रांची एक्सप्रेस शुरू करने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो बाद में क्षेत्र के पहले दैनिक में परिवर्तित हो गया। हम 2016 तक मीडिया क्षेत्र में सक्रिय रहे। इस क्रम में हमने पटना से एक साप्ताहिक, जय मातृभूमी, का प्रकाशन शुरू किया, जिसे लोक नायक जय प्रकाश नारायणजी और बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुरजी की उपस्थिति में आदरणीय नानाजी देशमुख ने लॉन्च किया था। हमारे द्वारा, हिन्दी व अंग्रेजी, में कई अन्य प्रकाशन, दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक भी प्रकाशित किये गये।

जब कुशाभाऊजी पार्टी के अध्यक्ष थे, और दिल्ली में होते थे, मैं उनसे बराबर मिलता रहता था।

No comments: